चोर समझकर मानसिक रुप से कमजोर महिला को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, युवकों पर प्रकरण दर्ज


कटनी। कोतवाली के रबर फैक्टरी क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्थानीय युवकों ने महिला को चोर समझकर लाठी-डंडों से पीट दिया। महिला को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसका इलाज किया। 

                                रबर फैक्टरी क्षेत्र में देर रात घूम रही महिला आशाबाई को स्थानीय युवकों ने चोर समझ लिया और बिना पूछताछ किए लाठी-डंडो से हमला कर दिया। हमले में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने महिलाक ोउपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उसका उपचार किया। मानसिक रुप से कमजोर महिला आशाबाई रीवा जिले की रहने वाली है, जिसे उपचार के बाद पति के साथ रीवा भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post