ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, घंटों पड़ा रहा शव

बीना। बीना के पास खुरई के खैरा नाका फाटक के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी समय पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते मृतक का शव घंटों तक रेल की पटरी पर ही पड़ा रहा।

                         प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह युवक घटना से काफी समय पहले से रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ था। उस समय वहां रेलवे का मेंटेनेंस का काम चल रहा था और कर्मचारी भी मौजूद थे। जैसे ही कर्मचारी वहां से हटे युवक ने एक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर को दी गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे के रखरखाव कार्य के दौरान भी युवक पटरी पर ही बैठा हुआ था। इस घटना के बाद खुरई स्टेशन से खबर मिलते ही सागर जीआरपी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए गए है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post