पाकिस्तान को हराने के बाद पहलगाम की टिप्पणी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार को आईसीसी ने सुनाई सजा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद दिए गए उनके बयान के लिए सजा का सामना करना पड़ा है. 14 सितंबर को हुए इस ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था. मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपनी जीत को भारतीय सेना को समर्पित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीडि़तों के प्रति एकजुटता दिखाई थी. 

हालांकि, उनके इस बयान पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई, जिसके बाद आईसीसी ने सूर्यकुमार पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया. बता दें कि सूर्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में यह बयान दिया था और अब उन्हें इसके लिए दोषी पाया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला हमेशा से ही हाई-वोल्टेज होता है. इस बार भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. मैच के बाद सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया और पहलगाम आतंकी हमले के पीडि़तों के परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की. उनके इस बयान को पाकिस्तान ने राजनीतिक माना और आईसीसी से इसकी शिकायत की. पाकिस्तान का कहना था कि सूर्यकुमार का बयान खेल की भावना के खिलाफ है और इसमें राजनीतिक संदेश छिपा है.

आईसीसी ने दी ये सजा

पाकिस्तान की शिकायत के बाद आईसीसी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई की. इस सुनवाई की अध्यक्षता आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने की. सूर्यकुमार ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने उनके बयान को नियमों का उल्लंघन माना और उन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही सूर्यकुमार को टूर्नामेंट के बाकी मैचों में किसी भी तरह के राजनीतिक बयान देने से बचने की चेतावनी दी गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post