पीडि़ता के पिता ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 8वीं कक्षा में पढ़ती थी। 1 जून 2025 को गांव के 26 वर्षीय हल्के अहिरवार ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन अजनर थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल में बंद आरोपी के परिवार वाले पीडि़ता पर बयान बदलने का दबाव बना रहे थे। दो दिन पहले आरोपी की पत्नी ने पीडि़ता को धमकी दी थी। इस दबाव से तनाव में आकर नाबालिग ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। नाबालिगा की हालत बिगडऩे पर परिजनों ने शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर नाबालिगा की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।