डिप्टी रेंजर श्री बर्मन को 16 सितंबर को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने 3 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। शिकायत अंबा गांव निवासी सदाशिव डावर ने की थी। बताया जा रहा है कि इसी मामले के दबाव और बदनामी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के बाद बर्मन का एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उन्होंने रेंजर शंकर सिंह चौहान, वनपाल नारायण, शिकायतकर्ता सदाशिव डावर, दिलीप बामन्या और नवल (कियोस्क सेंटर बोरी) ृ पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। बर्मन ने लिखा कि लोकायुक्त से उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया और उनकी छवि खराब की गई, इसलिए वे आत्महत्या का कदम उठा रहे हैं।
अधिकारी बोले, जांच के बाद स्थित साफ होगी-
वन विभाग नेपानगर के एसडीओ विक्रम सुलिया ने बताया कि डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन ने अपने घर पर गोली मारकर खुद को घायल कर लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वे किसी दूसरे व्यक्ति पर फंसाने का आरोप लगा रहे थे और संभवत: उसी मामले के दबाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं नेपानगर थाना टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि बर्मन ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पेट में गोली मारी है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बुरहानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है और गोली मारने की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
Tags
madhya-pradesh