जबलपुर। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में विगत दिवस कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष एड अमित मिश्रा एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस कर्मियों के द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई हुई, जिसमें एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद भी कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला किया गया। जिसके विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सिविल लाइन स्थित आईजी कार्यालय में सैकड़ो की तादाद में कांग्रेसी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आईजी के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने बताया जिस निष्ठुरता से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा हमला करना यह बताता है कि अमित को सोच समझ कर हमला किया गया जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है, लोकतंत्र में सभी को अपनी आवाज़ उठाने का अधिकार है, लाठी की दम पर कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, एक सप्ताह के भीतर उन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उनके ऊपर F.I.R.नहीं होगी तो कांग्रेस पार्टी पूरे शहर में आंदोलन करेगी।
ज्ञापन में दिनेश यादव, आलोक मिश्रा, अचल सिंह गौर चिंटू चौकसे, अमरीश मिश्रा, सतीश तिवारी, विजय रजक, जतिन राज रविंद्र कुशवाहा, पंकज पांडे,, हर्षित यादव, आरिफ बेग गुड्डू नबी, रज्जू सराफ ,यश घनघोरिया, रितेश बंटी गुप्ता, प्रवेंद्र चौहान, रितेश नोतलानी, टीकाराम कोस्टा, चमन पासी रिजवान अली, कपिल श्रीवास्तव, अजय रावत, राहुल बघेल, अवधेश गुप्ता, ताहिर अली, रंबल विश्वकर्मा, विक्रम सिंह, राहुल रजक राजकुमार सोनी, जग्गू जैन, विवेक भोसले, अक्षय विनोदिया, सक्षम गोस्वामी, मो अल्तमश, सिद्धांत जैन, अशोक यादव महेश मिश्रा, महेश पटेल, उमेश पटेल एवं सैकड़ो की तादाद में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
