जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे, महाप्रबधंक कार्यालय में शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे के संरक्षण एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी सह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एमएस हाशमी के मार्गदर्शन में 8 सितंबर से 25 सितंबर तक "राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
राजभाषा पखवाड़ा - 2025 के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके अंतर्गत अधिकारी एवं कर्मचारी प्रश्न मंच प्रतियोगिता, हिंदी शुद्ध लेखन प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण प्रतियोगिता एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाक् प्रतियोगिता एवं स्वरचित हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता शामिल है। 25 सितंबर को 'राजभाषा पुरस्कार वितरण, कवि सम्मेलन एवं राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
राजभाषा पखवाड़ा पर 9 सितंबर को हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें महाप्रबंधक कार्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत क्रमश: 45 एवं 24 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हिंदी वाक् प्रतियोगिता में उप मुख्य इंजीनियर निर्माण योजना नीरज दुबे, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता, सहायक प्राध्यापक, जानकी रमण महाविद्यालय, जबलपुर अजय कुमार ‘अजय’ ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई ।
