दुबई. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को है. इस मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया को है लेकिन इससे पहले ही भारत-पाकिस्तान के कप्तानों का आमना-सामना हो गया. सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने भारत-पाकिस्तान के मैच पर किए गए सवाल का बड़ा दिलचस्प जवाब दिया है. सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ क्या उनकी टीम और ज्यादा आक्रामक होगी तो इसपर सूर्या ने कहा कि बिना आक्रामकता के तो खेल ही नहीं खेला जाता.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, हम जब मैदान पर होते हैं तो आक्रामक रवैया तो होता ही है. बिना आक्रामकता के आप खेल नहीं खेल सकते.मैं मैदान में उतरने के लिए बेकरार हूं. आपको किसी खिलाड़ी को कुछ कहने की जरूरत नहीं होती हर खिलाड़ी अलग है. इसी मुद्दे पर सलमान अली आगा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके हर खिलाड़ी को खुली छूट है. सलमान आगा ने कहा, अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर आक्रामक होना चाहता है, तो उनका स्वागत है. तेज गेंदबाज खासतौर पर आक्रामक रहते हैं, आप उन्हें रोक नहीं सकते, यहीं से उनमें जोश आता है. जब तक मर्यादा में रहकर सब कुछ हो रहा है मेरी तरफ से कोई रोक-टोक नहीं रहेगी.
सूर्यकुमार यादव ने दिया दिलचस्प जवाब
वैसे सूर्यकुमार यादव से एक और सवाल पूछा गया जिसने सभी को हैरान किया. सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि एशिया कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार टीम इंडिया ही नजर आ रही है तो इसपर भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसा उन्होंने नहीं सुना. सूर्यकुमार ने कहा, 'किसने बोला, मैंने तो नहीं सुना. देखिए अगर आपकी तैयारी अच्छी है तो आप मैदान पर आत्मविश्वास के साथ उतरते हैं. हम काफी समय बाद टी20 खेल रहे हैं लेकिन हम यहां 3-4 दिन पहले आ गए थे. हमने साथ में काफी अच्छा समय गुजारा. मैं इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हूं. सलमान अली आगा ने कहा, टी20 क्रिकेट में कोई फेवरेट नहीं होता. जिस दिन मैच है उस दिन अगर आप अच्छा खेल दिखाते हैं तो कुछ ओवरों में ही मैच चेंज हो जाता है.