मंत्री प्रहलाद पटेल को पूर्व शिक्षा मंत्री ने बताया ' अहंकारी-बदमिजाज ' !


दमोह।
मध्य प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश मीडिया कांग्रेस के प्रमुख मुकेश नायक ने मंगलवार को ईसाई मिशनरी एवं गंगा जमुना संस्थान के बहाने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उपचार के अभाव में हुई मौतों के लिए भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। नायक ने प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल को भी अपशब्द कह डाले। कहा, संस्था गंगा जमुना एवं डॉक्टर अजय लाल पर धर्मांतरण का आरोप लगाना तो बहाना है, असल में वह अब दमोह में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं।

नायक ने पत्रवार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को भी अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि दमोह में एक कहावत चलती थी कि जिसे अपनी बेइज्जती कराना हो वह प्रहलाद पटेल के बंगले पर चला जाए। ऐसा बदमिजाज नेता, ऐसा अहंकारी नेता जो दमोह की जनता को कीड़ों-मकोड़ों की तरह देखता था। उसके बाद भी दमोह की जनता ने उसे 10 साल तक लोकसभा सदस्य बना कर रखा। कहां गई यहां के लोगों की ताकत और कहां गया वह आजादी की अभिव्यक्ति का जज्बा।

उन्होंने कहा अजय लाल और उनकी संस्था पर धर्मांतरण के जो आरोप लगाए गए हैं वह सरासर झूठ हैं। आरटीआई के तहत जो जानकारी निकल कर आई है, उसमें शासन ने स्वीकार किया है कि दमोह में 20 साल में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ है। देश में डर का माहौल है जो व्यक्ति सरकार और के खिलाफ बोलता है उसे झूठे केस में फंसा दिया जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post