तहसील कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया, जमीन नक्शा तरमीम कराने के बदले मांगे थे रुपए

 

रीवा। रीवा में लोकायुक्त टीम ने आज रायपुर कर्चुलियान तहसील कार्यालय में  कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बाबू द्वारा जमीन नक्शा तरमीम कराने के बदले रुपयों की मांग की थी। 

                                लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि फरियादी चंद्रकांत पाण्डेय निवासी ग्राम सिरखिरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जमीन के नक्शा तरमीम कराने के एवज में तहसील कार्यालय का बाबू रिश्वत की मांग रहा है। शिकायत की जांच व सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। आज कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार देवेंद्र साकेत के अधीन कार्यरत बाबू वृत पहाडिय़ा को कार्यालय में ही दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि शिकायत 29 अगस्त 2025 को दर्ज कराई गई थी। इसके बाद आवेदन और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर टीम गठित की गई। आज ट्रैप की कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी की गई। आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post