बस के कुचलने से बहन की मौत, भाई घायल, 5 साल की बच्ची उछलकर गिरी..!

 

दमोह। दमोह के कुण्डलपुर रोड पर आज दोपहर बस के कुचलने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं भाई के शरीर पर गंभीर चोटें आई। हादसे में सामने बैठी पांच साल की बच्ची उछलकर झाडिय़ों में गिरी, जो पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है। 

                                   बताया गया है कि मनीष नामक युवक मोटर साइकल में अपनी बहन सुवा विश्वकर्मा को बिठाकर हटा से उसके ससुराल कुम्हारी छोडऩे जा रहा था। मोटर साइकल में पांच वर्षीय बच्ची भी बैठी थी। मनीष जब फुट्टू माता मंदिर कुण्डलपुर के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान राय कंपनी की बस क्रमां एमपी 12 आर 1212 के चालक ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही महिला सामने की ओर गिरी, जिसे बस चालक कुचलते हुए निकल गया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनीष के मोटर साइकल सहित घिसट गया, जिससे उसके शरीर पर चोट आई। बच्ची उछलकर झाडिय़ों में गिरी। दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, यहां तक कि आसपास के लोग भी पहुंच गए। जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मनीष को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद दमोह के शासकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post