आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पांच श्रमिक झुलसे, खेत में सब्जी तोड़ते वक्त हादसा

 

सतना। सतना के उचेहरा स्थित ग्राम बूड़ा हार में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब खेत में सब्जी तोड़ रहे पांच श्रमिकों पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में पांचों किसान बुरी तरह झुलस गए, जिन्हे ग्रामीणों ने शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर एक किसान की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

                                   बताया गया है कि ग्राम बूड़ा हार में शाम पांच बजे के लगभग खोह गांव के किसान शोभनाथ के खेत में बेटामन, कौशल्या, रामप्यारी, बिसराता बाई सहित एक अन्य सब्जी तोड़ रहे थे। इस दौरान तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पांचों श्रमिक अचेत होकर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग और सरपंच रामभजन प्रजापति मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उचेहरा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बादए बेटामन को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज उचेहरा अस्पताल में ही चल रहा है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post