पूछताछ में हाकिम खान ने अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस टीम नागपुर और पुणे गई। वहां से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नागपुर से पकड़े गए अजहर खान पर पहले से तीन गंभीर मामले दर्ज हैं। दूसरा आरोपी 28 वर्षीय विकास कांबले है। आरोपियों का आज पुलिस ने जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया है। अजहर खान को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अजहर पटेल व विकास के मोबाइल फोन जब्त किए गए। साथ ही उनके बैंक खातों में जमा राशि भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी किशोर वामनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में साइबर सेल के अधिकारी भी शामिल थे।
Tags
madhya-pradesh