उन्होंने कहा कि यह मेरी नहीं देवरी नगरवासियों की जीत है। सरकार फैसला निराशाजनक था। पार्टी और सरकार पर भरोसा है। मुझे सुनवाई का अवसर दिए बगैर ही फैसला दिया गया था। इस कारण मुझे कोर्ट की शरण लेना पड़ी। मेरे खिलाफ जो षड्यंत्र रचा गया है वह पुरानी राजनीति बुराई है। यह बुराई लंबे समय से चली आ रही है। अध्यक्ष बनने के बाद से ही मेरे खिलाफ षड्यंत्र किए जा रहे हैं। जनता के कार्य करने से रोका जा रहा है। लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी। जनता का काम करती रहूंगी। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका के पार्षदों से निवेदन है कि वह नगर विकास के लिए साथ आएं और जनता के कार्य करें। तीन पीढिय़ों से मेरे परिवार का पार्टी के प्रति समर्पण का इतिहास है जो सभी जानते हैं। कुछ लोगों का पार्टी में रहकर भी आज कांग्रेस प्रेम जिंदा है। उन्हें बार.बार याद आती होगी। उसमें मैं क्या कर सकती हूं। मैं पार्टी के अनुशासन में रहकर काम करती हूं। मैं किसी पर कीचड़ नहीं उछालती हूं। देवरी में जिस सीएमओ को पोस्टिंग का आदेश होता हैए उसे डरा धमकाया जाता है। ज्वाइनिंग करने से रोका जाता है। इस संबंध में अधिकारियों ने शासन को पत्र भी लिखा है। इस कारण नगर पालिका प्रभार में चल रही है। सरकार योजनाओं और विकास के कार्य पिछड़ रहे हैं। उन्हें डराने धमकाने वाला कौन है सब जानते हैं।