अब पुजारी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में ' भगवान की सेवा ' की करेंगे नौकरी, सरकारी कर्मचारी का मिला दर्जा


वाराणसी।
40 वर्ष से श्रीकाशी विश्वनाथ के मंदिर की नई नियमावली फंसे मामले में पुजारियों की कर्मचारी सेवा नियमावली को परिषद ने हरीझंडी दे दी है। नई नियमावली के तहत न्यास के कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा प्राप्त होगा। इससे मंदिर के कर्मचारियों और अर्चकों का वेतन तीन गुना बढ़ जाएगा। यह फैसला श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की 108वीं बैठक में लिया गया है। 

आयुक्त सभागार के बैठक में मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने कर्मचारी सेवा नियमावली सहित करीब दो दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगाई। मंडलायुक्त ने बताया कि पुजारियों को अभी 30 हजार रुपये दिया जाता था। अब उन्हें 80 से 90 हजार रुपये मिलने लगेगा। अधिकारियों ने बताया कि नियमावली लागू होने के बाद वेतन भत्ते में इजाफा होने के साथ पदोन्नति, अवकाश सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। जानकार कहते हैं कि पुजारियों, कर्मचारियों और सेवादारों की नियुक्ति के लिए प्रस्तावित नियमावली में चार श्रेणी तय की गई हैं। राज्यकर्मियों की तरह पुजारियों को ग्रेड और मैट्रिक्स दिया जाएगा। गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का प्रदेश सरकार की ओर से 1983 में अधिग्रहण किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post