एक्टर एजाज खान पर FIR, गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया था शेयर

 

 इंदौर।  क्राइम ब्रांच ने एक्टर एजाज खान के खिलाफ FIR दर्ज की है। एजाज खान ने सलमान लाला की मौत के बाद एक भड़काऊ रील बनाई थी। जिसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल किया था। क्राइम ब्रांच के अफसरों ने इसे गलत बताते हुए कार्रवाई की बात कही थी। इसे लेकर एजाज पर केस दर्ज कर लिया गया।

                          एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के ने बताया कि सलमान लाला की मौत के बाद उसे सांप्रदायिक रूप देने के मामले में एक्टर एजाज खान पर एफआईआर की गई है। एजाज खान ने एक वीडियो में सलमान के लिए कहा था कि वह वर्ग विशेष का था, इसलिए पुलिस ने उसे मार दिया। जबकि इस मामले में सलमान के एनकाउंटर जैसे किसी भी तरह के साक्ष्य मौके पर नहीं मिले थे। सोशल मीडिया पर सलमान लाला को लेकर और भी कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें भड़काऊ पोस्ट थीं। इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने करीब 35 अकाउंट को लिस्टेड किया था। आने वाले समय में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

सलमान लाला के समर्थन में एक्टर एजाज खान ने कहा था-

मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। अगर वह गैंगस्टर था तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था, इसलिए उसे मार दिया गया।

तालाब में डूबने से हुई थी सलमान की मौत-

नया बसेरा में रहने वाले बदमाश सलमान लाला की 31 अगस्त को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उसका पूरा परिवार अपराधी है। सभी पर अवैध शराब के साथ हत्या, चाकूबाजी व लूट के प्रकरण दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम जब इनके पीछे लगी तो सलमान बचने के लिए भागा और सड़क किनारे तालाब में कूद गया।

रेप केस में भी एक्टर का आया था नाम-

एजाज ने शादी और रियलिटी शो हाउस अरेस्ट में कास्ट करने का झांसा देकर महिला से जबरदस्ती संबंध बनाने के भी आरोप लगे हैं। इसे लेकर महिला ने चारकोप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि एजाज खान ने उसे हाउस अरेस्ट शो को होस्ट करने का ऑफर दिया था। शूटिंग के दौरान एजाज खान ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया और बाद में अपने घर ले गया। जहां उसने 25 मार्च को महिला से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। महिला का दावा है कि एजाज खान ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती की। एजाज ने उससे कहा था कि उसके धर्म में 4 शादियां करने की इजाजत है। ऐसे में वह उसकी पूरी जिम्मेदारी उठाएगा। हालांकि पुलिस ने इसके बाद उसे गिरफ्तार भी किया था। बाद में महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था।



Post a Comment

Previous Post Next Post