मां-बेटी का दुश्मन बना ' जगदीश ', बका चलाया, दोनों घायल


जबलपुर।
गोहलपुर के नर्मदा नगर में मंगलवार रात रहने वाली मां-बेटी पर पति ने बका चलाया। बके के हमने से दोनों घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया था। पुलिस ने आरोपी पति पर अपराध दर्ज कर लिया है।

गोहलपुर पुलिस ने बताया कि नर्मदा नगर में रहने वाली सोनी गुप्ता ने बताया कि वह अपने मोबाईल में बैलेस डलवाने अपनी लडकी के साथ नवीन मोबाइल सोनू किराना के पास गई थी। रात 09.30 बजे वापस घर अपनी बेटी के साथ आई तो पति जगदीश गुप्ता जो घर पर थे। अन्दर से दरवाजा बंद किये हुये थे। हम लोगो ने दरवाजा खटखटाया। पति दस मिनट बाद दरवाजा खोले तो उसने देर से दरवाजा खोलने का कारण पूछा, तो पति जगदीश इसी बात पर नाराज होकर बोले, तू मुझे रोज प्रताडित करती है। गाली देने लगे। गाली देने से मना किया तो पति बोले कि तुझे जान से मार दूंगा। वह पति को छोड़कर घर के ऊपर कमरे में चली गई। पति नीचे से बका लेकर ऊपर आया और जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला किया। हमले में मां-बेटी को गंभीर चोटें आई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post