सतना. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सतना यार्ड में एक किशोर की सेल्फी लेने की चाह महंगी पड़ गई। 16 वर्षीय आदर्श गौतम मालगाड़ी की छत पर सेल्फी लेने चढ़ गया। वह लाइन नंबर आरडी-06 पर खड़ी मालगाड़ी पर था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे 25 हजार वोल्ट के ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) वायर के संपर्क में आ गया। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलते ही जीआरपी के एएसआई जयकरण मिश्रा मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस की मदद से घायल किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया।
हालत गंभीर, सतना से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर
आदर्श उमरी थाना सिविल लाइन सतना का रहने वाला है। उसके पिता का नाम अजय गौतम है। परिजनों को सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों ने आदर्श की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सतना से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज जारी है।