उमरिया. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल के घुनघुटी परिक्षेत्र में एक भालू की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। सोमवार 15 सितम्बर की सुबह लगभग 4 बजे वन अधिकारियों को सूचना मिली। भालू ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया था।
घुनघुटी परिक्षेत्र की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू के शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव शहडोल से कटनी के रेल ट्रैक पर घुनघुटी स्टेशन के पास मिला। घुनघुटी परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह ने घटना की पुष्टि की।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डॉक्टरों की टीम भालू के शव का पोस्टमार्टम करेगी। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। इस क्षेत्र के जंगलों में वन्य प्राणियों का आवागमन रहता है।