जबलपुर। मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर से मदनमहल छोर पर उतरते समय इंदौर की एक कार बहक गई। सोमवार के तड़के यह कार लैंडर के आगे एक दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए घुस गई। तड़के हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दोपहर तक बताया जा रहा है कि कार और दुकान मालिक के बीच समझौत हो रहा था। इसकी भनक पुलिस को नहीं लगने दी है, जबकि फ्लाईओवर लैंडर के उतरते समय यह पहला ऐसा हादसा है, जो दिन के समय होता तो तबाही मचा देता।
मदनमहल के महानद्दा से शारदा मंदिर चौक की ओर बने लैंडर पर यह पहला हादसा है, जहां फ्लाईओवर के शुरू होते ही हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंदौर की कार क्रमांक एमपी 09 सीपी 8590 असंतुलित होकर सड़क किनारे दुकान में धुस गई। कार इतनी रफ्तार में थी कि सड़क के बाद वह पहले फुटपाथ पर चढ़ी है और उसके बाद दुकान की शटर को तोड़ते हुए अंदर चली गई। इस दुर्घटना में दुकान की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है।
जानकार कहते हैं कि सुबह 4 बजे यह दुर्घटना हुई थी, उस दौरान सड़क पर इक्का-दुक्का लोग थे। लैंडर क्रॉस करते ही यह कार अचानक बहक गई और सीधे दुकान से टकरा गई थी। इसमें चालक को चोटें नहीं आई थी। दुकान में कोई भी नहीं था। गौरतलब है कि लैंडर के शुरू होने के दौरान इस प्वाइंट पर सड़क के दूसरी ओर कई हादसे हो चुके हैं लेकिन यह पहला मौका है, जहां यह कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।