' मेरी सहेली ' करेगी महिला यात्रियों की सुरक्षा


17 अक्टूबर से रेल नेटवर्क से से जुड़ेगी आरपीएफ की महिला फोर्स

जबलपुर। ट्रे्नों में अकेले सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय रेल नेटवर्क में मेरी सहेली को जोड़ दिया गया है। महिला फोर्स महिला यात्रियों की सुरक्षा-संरक्षा सुनिश्चित करेगी।  इसकी शुरूआत 17 अक्टूबर से की जा रही है। वर्तमान में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कुल 7 मेरी सहेली टीमें कार्यरत हैं। ये प्रमुख स्टेशनों सतना, कटनी, सागर, दमोह, जबलपुर, मदनमहल एवं पिपरिया पर तैनात हैं। ये टीमें ट्रेन की शुरुआत से लेकर गंतव्य तक की यात्रा के दौरान अकेली महिला यात्रियों से निरंतर संपर्क बनाए रखेगीं। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगी।

गौरतलब है कि इस पहल के अंतर्गत 250 विशेष मेरी सहेली टीमें गठित की गई हैं। इनमें रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मचारी शामिल हैं। ये टीमें प्रतिदिन लगभग 500 ट्रेनों में करीब 13,000 अकेली यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post