लकड़ी चीरते समय ' घन ' पड़ते छेनी टूटी, लोहे के टुकड़े ने फाड़ दिया पेट, मौत


जबलपुर।
रांझी के बड़ा पत्थर स्थित टाल में सोमवार को लकड़ी चीर रहे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि टाल में हादसे के दौरान युवक घायल हो गया था, उसे इलाज के लिए मेडिकल ले गए थे, जहां इलाज के दौरन उसकी मौत हो गई।

,रांझी पुलिस ने बताया कि बड़ा पत्थर निवासी अनुराग यादव ने सूचना दी कि उसका छोटा भाई संदीप यादव सोमवार सुबह लगभग 7-45 बजे लकड़ी के टाल में लोहे के घन और छेनी से लकडी फाड़ रहा था। तभी घन का वार पड़ते ही लोहे की छेनी टूट गई थी और उसका टुकड़ा टूट कर संदीप के पेट में लगा था। मौके पर संदीप गिर गया था। परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए थे, जहां उसे मेडिकल रिफर कर दिया था। परिसन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया था, जहां इलाज के दौश्रान7 उसकी मौत हो गई थी। 

पानी समझकर पी लिया कीटनाशक

बरेला में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किशोरी ने पानी समझकर कीटनाशक पी लिया था। किशोरी को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बरेला पुलिस ने बताया कि बल्हवारा निवासी सुरेन्द्र लोधी ने पुलिस को बताया था कि 4 सितंबर को उसकी बेटी प्रिया लोधी ने प्लास्टिक की बाटल मे रखा घास जलाने वाली दवा धोखे से पानी समझकर पी ली थी। वह तुरंत उल्टी करने लगी थी। जिसे उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भती कराया था। दौरान उपचार के उसकी मृत्यु हो गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post