मुझसे शादी नहीं करोगी तो जी कर क्या करोगी...कुल्हाड़ी से मार डाला, देखें वीडियो



जबलपुर।
पाटन के सकरा गांव में एक तरफा प्यार एक युवक के ऐसा परवान चढ़ा कि उसने अपने प्यार को ही मार डाला। वारदात के समय युवक चीख-चीख कर कह रहा था कि मुझसे शादी नहीं करोगी तो जी के क्या करोगी... और फिर उसने नाबालिग पर कुल्हाड़ी से दनादन वार करके उसकी हत्या कर दी और भाग गया। पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पाटन के सकरा गांव में एकतरफा प्यार में ग्रसित राकेश रैकवार ने गांव की ही एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात 4 अगस्त की देर रात की गई है। मृतक की बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि राकेश उसकी छोटी नाबालिग बहन से प्यार करता था। राकेश ने कुछ दिनों पहले उसकी मां से बहन की शादी के लिए प्रस्ताव रखा था। मां ने उसे मना इसलिए कर दिया था कि उसकी जात अलग थी।

दी थी धमकी

मृतक की बहन ने पुलिस से बताया कि मौके पर मां के मना करने पर राकेश ने मां को धमकी देते हुए कहा था कि यदि उसकी शादी नहीं हुई तो वह उसे मिटा देगा। उसके बाद राकेश उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था।

कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसा

एएसपी ने बताया कि मृतका की बहन ने बताया कि 4 अगस्त की रात वह घर में सो रही थी, उसी समय देर रात राकेश हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस गया था। मृतक बहन की चीख सुनकर उसकी नींद खुली थी। देखा कि राकेश कुल्हाड़ी लिए उसकी बहन के पास खड़ा है। बहन उससे हाथ जोड़कर विनती कर रही है। राकेश उससे कह रहा था कि तुमसे शादी नहीं होगी तो जिंदा रहकर क्या करोगी... इतना सुनते उसकी बहन बचाने दौड़ी लेकिन उसके बीच ही राकेश ने कुल्हाड़ी से तीन-चार वार किए थे। घटनास्थल पर पल भर में उसकी बहन की मौत हो गई थी। राकेश वहां से भाग गया था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post