जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने आज मंगलवार २ सितम्बर को परिचालन विभाग में बड़े बदलाव किये हैं. जबलपुर, भोपाल व कोटा के स्टेशन डायरेक्टर का अचानक तबादला कर दिया गया है. इनके स्थान पर हाल ही में विभागीय पदोन्नति से ग्रुप अधिकारियों को मौका दिया गया है। जबलपुर स्टेशन के डायरेक्टर संजय शर्मा को जबलपुर रेल मंडल के एसीएम (गुड्स) के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि प्रमोशन पाये किशोर कुमार दीवारे को जबलपुर स्टेशन डायरेक्टर के पद पर पोस्टिंग की गई है.
पमरे प्रशासन ने जारी आदेश में संजय शर्मा स्टेशन डायरेक्टर जबलपुर को एसीएम (गुड्स) जबलपुर, किशोर कुमार दीवारे चीफ कंट्रोलर जबलपुर को एलजीएस कोटा से एओएम में प्रमोशन के बाद जबलपुर स्टेशन डायरेक्टर नरेंद्र सिंह एसएस मैहर को एलजीएस कोटा से एओएम में प्रमोशन के बाद एरिया आफीसर सतना, विष्णु कुमार प्रजापति चीफ मूवमेंट इंस्पेक्टर जबलपुर को एलजीएस कोटा से एओएम में प्रमोशन के बाद एटीएम (गुड्स) पमरे मुख्यालय, जबलपुर, हंसराज बैरवा एसएस कोटा को एलजीएस कोटा से एओएम में प्रमोशन के बाद एटीएम गुड्स, हेडक्वार्टर जबलपुर, जगन्नाथ मीणा एसएस पिपरिया को एलजीएस कोटा से एओएम में प्रमोशन के बाद एरिया आफीसर इटारसी, बाबूलाल मीणा कंट्रोलर कोटा को एलजीएस कोटा से एओएम में प्रमोशन के बाद स्टेशन डायरेक्टर भोपाल बनाया गया है. सी. कृष्ण कुमार सीएचसी जबलपुर को एलजीएस कोटा से एओएम में प्रमोशन के बाद स्टेशन डायरेक्टर कोटा के पद पर स्थानांतरित किया गया है.