जबलपुर। छोटी लाइन चौराहे के पास पुलिस ने ' छोटू ' नाम के एक शातिर बदमाश को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के दस दोपहिया वाहन जब्त कर लिए हैं। छोटू ने ये वाहन हाउबाग के खंडहर हो चुके क्वार्टरों में छिपा कर रखे थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।
गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि पैट्रोलिंग के दौरान छोटी लाइन चौक के पास खड़ी मोटर सायकिल में एक व्यक्ति छेड़छाड़ करता दिखा। जिसके पास पहुंचने पर घबरा गया। वह हिचकिचाने लगा। पुलिस के द्वारा नाम-पता पूछने पर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम शांतिनगर निवासी अमित सोनी उर्फ छोटू बताया। मोटर सायकिल में क्या कर रहा था, के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। थाने लाकर छोटू से सघन पूछताछ करने पर शहर के अलग-अलग स्थानों से 10 दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने छोटू के बताए ठिकान पर दबिश दी और हाऊबाग रेल्वे स्टेशन के खण्डहर क्वार्टर 10 दुपहिया वाहन जब्त किए।
पुलिस काक हना था कि आरोपी अमित सोनी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध के चोरी, आबकारी एक्ट के 26 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अमित सोनी के थाना ओमती में 04 तथा थाना ग्वारीघाट में 03 स्थायी वारण्ट सहित कुल 17 स्थायी वारण्ट तामील किये गये।
जब्त किए गए वाहन
काले नीले रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमके 2783
ब्लू ग्रे रंग की हीरो एचफ डिलक्स एमपी 20 एनएम 7954
ब्लैक.ग्रे रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एनण्एम 1867
ब्लैक.ग्रे रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमएच 5807
ब्लैक.ग्रे रंग की हीरो पैशन एमपी 20 एमएनण् 2491
ब्लैक.ग्रे रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमएन 5892
ब्लैक.रैड रंग की हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 20 एन ए 1673
ब्राउन रंग की एक्टिवा 3 जी एमपी 20 एसएम 9267
ब्लैक.पिंक रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमडी 9468
ब्लैक-ग्रे रंग की बिना नम्बर की हीरो स्पलैण्डर