कटनी। कटनी के बाकल के ग्राम चनपुरा में कोटवार सीताराम वंशकार की हत्या के मामले में पुलिस ने मनीष पटेल व उसके पिता अमरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर में रहने वाले सीताराम की हत्या उनके नाती के प्रेम-प्रसंग के चलते की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जबलपुर निवासी सीताराम वंशकार बाकल के ग्राम चनपुरा में कोटवार रहे। उनका पूरा परिवार जबलपुर में ही निवासरत है। सीताराम वंशकार के नाती जीवन की दोस्ती मनीष पटैल से थी। जिसके चलते जीवन का मनीष के घर आना जाना रहा। इस दौरान जीवन के मनीष की पत्नी से प्रेम संबंध बन गए और जीवन मौका पाकर दोस्त मनीष की पत्नी को लेकर भाग गया। इस बात को लेकर मनीष पटेल व उसके पिता अमरसिंह पटेल मिलकर कोटवार सीताराम व उनके नाती जीवन की तलाश कर रहे थे। तलाश क रते हुए पिता व पुत्र घर पहुंचे जहां पर कोटवार सीताराम बैठा था, दोनों ने गाली गलौज करते हुए सीताराम पर लाठियों से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को घसीटते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर छोड़ दिया। 31 अगस्त को हुई वारदात की जानकारी दूसरे दिन पुलिस को लगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच करते हुए मनीष पटेल को पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार लिया, लेकिन पिता का नाम नहीं बताया। इसके बाद पुलिस ने अन्य सबूतों के आधार पर मनीष के पिता अमरसिंह पटेल को पन्ना जिले से गिरफ्तार कर लिया।