सवाई माधोपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल अंतर्गत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार 8 सितम्बर की देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। बीना-कोटा-सवाई माधोपुर-नागदा-झालावाड़ सिटी-कोटा-चोमेला मेमू ट्रेन का इंजन यार्ड में ले जाते समय पटरी से उतर गया। इंजन के आगे के चार पहिए पटरी से उतरने के कारण स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 1 बाधित हो गया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन कोटा से सवाई माधोपुर पहुंची थी। यात्री उतरने के बाद जब ट्रेन को यार्ड में ले जाया जा रहा था, इसी दौरान पटरी बदलते समय ट्रेन के इंजन के आगे के चार पहिये पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन पूरी तरह खाली थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
इंजन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर इंजीनियरिंग टीम इंजन को वापस पटरी पर लाने में जुटी हुई है। प्लेटफॉर्म 1 की ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्लेटफॉर्म 2, 3 और 4 से किया जाता रहा.
