लड़ते रहे रेलकर्मी, बिना सिग्नल आगे निकली ट्रेन, प्वाइंट्समैन ने स्टेशन मास्टर को कमरे में बंद किया

 
झज्जर।
हरियाणा के माछरौली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर और पॉइंट्स मैन की आपसी लड़ाई ने सैकड़ों ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया। पॉइंट्स मैन ने स्टेशन मास्टर को कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान दौलतपुर चौक से गांधी नगर कैपिटल के बीच चलने वाली 19412 गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस बिना सिग्नल के आगे चली गई। लोको पायलट की सूचना पर डायल 112 स्टेशन पहुंची और स्टेशन मास्टर को कमरे से बाहर निकलवाया। जीआरपी ने आरोपी पॉइंट्समैन सुंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव नागला की ढाणी थाना ततारपुर जिला खैरथल तिजारा (राजस्थान) व हाल गोकुलगढ़ रेलवे कॉलोनी निवासी रेलवे स्टेशन मास्टर घनश्याम यादव ने जीआरपी को दी शिकायत में कहा है कि शनिवार को स्टेशन मास्टर माछरोली मोरध्वज मीणा छुट्टी पर थे। उनकी और पॉइंट्समैन सुंदर की स्टेशन पर ड्यूटी थी।

आरोप है कि पॉइंट्समैन सुंदर की ड्यूटी का समय 7 बजे था लेकिन वह एक घंटा देरी से 8 बजे ड्यूटी पर आया। घनश्याम ने सुंदर से लेट आने का कारण पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर वह घनश्याम को मारने दौड़ा। इस पर स्टेशन मास्टर ने खुद को कमरे में बंद कर दिया। तभी सुंदर ने बाहर से कुंडी लगा दी।

रन थ्रो का सिग्नल नहीं हुआ एक्सचेंज

घनश्याम ने बताया कि उन्होंने गाड़ी संख्या 19412 को रन थ्रो का सिग्नल दिया था। इसी बीच सुंदर ने बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी। इस कारण वह सिग्नल एक्सचेंज नहीं कर सका। ट्रेन के लोको पायलट ने अगले स्टेशन पर सिग्नल नहीं मिलने की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने तत्काल मामले की सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पुलिस माछरौली स्टेशन पहुंची और कमरे की कुंडी खोली।

इनका कहना.....

-पॉइंट्समैन ने स्टेशन मास्टर को कमरे में बंद कर दिया था। इस वजह से ट्रेन गुजरते समय सिग्नल एक्सचेंज नहीं हो सके। आरोपी कर्मी सुंदर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

-राकेश कुमार, एएसआई जीआरपी बहादुरगढ़।

Post a Comment

Previous Post Next Post