श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, अग्निशमन यंत्र से बुझी आग, देखें लाइव वीडियो






जबलपुर।
निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस में सोमवार की शाम शहपुरा के पास स्लीपर कोच में आग लग गई। आग ट्रे्न के पहिए से भड़की थी। आग की लपटें देखकर ट्रे्न को रोक दिया गया था। मौके पर एसी अटेंडेन्ट और अन्य लोगों ने अग्निशमन यंत्र से आग को काबू किया। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आग बुझाते हुए रेलवे कर्मचारी और अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं। आग स्लीपर के एस-1 कोच के पहिए में दिखाई दे रही थी। धुआं उठता देखकर चेन खींचकर गाड़ी को रोकना बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रे्न को 15 मिनट रोका गया था। यह ट्रे्न शाम 7 बजे के लगभग श्रीधाम स्टेशन पहुंच चुकी थी। खबर अभी तक ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post