आरोपी पिता गिरफ्तार
जबलपुर। माढ़ोताल के कचनारी में एक पिता ने अपनी दूसरी बीवी के इशारे पर पुत्र की जान लेने गोली चलाई थी। घायल बेटे को छोड़कर आरोपी भाग गया था। पुलिस खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
माढो़ताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि 25 जून को आकाश पटेल निवासी शिवधाम नगर स्वास्तिक अस्पताल के सामने ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसके पिता हेमचंद पटेल के साथ जमीन को लेकर प्रकरण न्यायालय मे चल रहा है। पिता हेमचंद पटेल इस पर केस वापस लेने दबाव बना रहे थे। इस दौरान मौके पर उसकी सौतेली मां भी थी, जिसने पिता को इशारा किया कि इसको जान से मार दो। तब हेमचंद पटेल ने बंदूक से उसे गोली मार दी थी, जो उसके दाहिने हाथ मे लगी थी। वह जैसे-तैसे जान बचाकर भाग गया था और थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया था।