पुलिस के अनुसार यूपी के मारकुंडी निवासी गुलशन द्विवेदी उम्र 21 वर्ष व उनका परिवार पिछले दस साल से शारदेय नवरात्र पर्व पर पैदल मैहर जाता है। इस बार भी 22 सितंबर को 30 ग्रामीणों का जत्था मारकुंडी से मैहर के लिए निकला था। हादसे के समय जत्था आगे निकल गया था और गुलशन पीछे रह गया था। इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने सड़क पर बैठे चार गौवंश को कुचल दिया। इसके बाद चालक अपना संतुलन खो बैठा और आगे जाकर गुलशन द्विवेदी को टक्कर मारकर कुचल दिया। गुलशन को टक्कर लगते ही पैदल जा रहे अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं दुर्घटना होते देख राह चलते लोग भी रुक गए, जिन्होने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ गुलशन को उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना था कि नवरात्र में यूपी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर मैहर मां शारदा मंदिर जाते हैं। इस दौरान सतना.चित्रकूट मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है। पशुपतिनाथ धाम के सामने अक्सर मवेशी जमा रहते हैं। जिला प्रशासन ने पशुपतिनाथ धाम से लवडेल स्कूल तक के हिस्से को ब्लैक स्पॉट घोषित किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है।