भोपाल. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल,बोर्ड परीक्षाएं इसलिए जल्दी आयोजित की जा रही है, क्योंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बोर्ड की दो परीक्षाएं कराया जाना है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने एक मुख्य परीक्षा फरवरी में कराने के लिए समय-सारिणी जारी कर दी है। दूसरी परीक्षा जून में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस कारण स्कूल शिक्षा विभाग को छमाही परीक्षा का कार्यक्रम परिवर्तित करना पड़ा है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर की बजाय अब नवंबर में छमाही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस कारण विभाग ने स्कूलों को करीब 50 से 60 फीसद पाठ्यक्रम अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
नौवीं से 12वीं की छमाही परीक्षा बोर्ड व वार्षिक की तर्ज पर होंगी। राज्य स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। नौवीं व 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में छमाही परीक्षा के अंक जोड़े जाते हैं। परीक्षा बाद हर विद्यार्थी का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। जो विद्यार्थी कम अंक लेकर आएंगे उनकी अलग से तैयारी कराई जाएगी। उनकी अतिरिक्त कक्षाएं भी लगेंगी, क्योंकि वार्षिक व बोर्ड परीक्षाओं में हर स्कूल को सौ फीसद रिजल्ट का लक्ष्य दिया गया है।डीएस कुशवाहा, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा कि इस बार फरवरी की शुरूआत से ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इस कारण छमाही परीक्षाएं भी हमने दिसंबर की बजाय नवंबर में कराने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थियों की तैयारी बेहतर तरीके से कराई जा सके।