महिला आईपीएस अधिकारी पर भड़के Dy CM, बोले- इतनी हिम्मत बढ़ गई, तुझ पर एक्शन लूंगा

मुंबई. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और सोलापुर जिले के माढ़ा तालुका की डिप्टी एसपी अंजली कृष्णा के बीच हुई फोन पर बातचीत और वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस वीडियो में अजित पवार महिला आईपीएस अधिकारी को मुरुम उत्खनन की कार्रवाई तुरंत रोकने के लिए कह रहे हैं. अंजली कृष्णा को धमकाने के लहजे में अजित पवार आदेश ना मानने के लिए कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. ये मामला 1 सितंबर का है.

दरअसल, माढ़ा तालुका के कुरडू गांव में ग्राम सड़क बनाने के लिए अवैध तरीके से मुरुम का उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी शिकायत तहसील अधिकारी और डिप्टीएसपी अंजली कृष्णा को मिली थी. शिकायत मिलने के बाद अंजली कृष्णा पुलिस बल के साथ कार्रवाई करने पहुंची थीं, लेकिन अजित पवार के स्थानीय कार्यकर्ता बाबा जगताप ने अपने मोबाइल से अजित पवार को फोन लगाया और मौके पर मौजूद अंजली कृष्णा से बात करवाई.

उस कॉल में अजित पवार कहते हैं कि मैं उप मुख्यमंत्री अजित पवार बोल रहा हूं. आप अपनी करवाई रोको और वहां से चले जाओ. आप अपने वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर शेजार से कहो कि खुद उप मुख्यमंत्री का कॉल आया था. उन्होंने कहा है कि मुंबई का माहौल खराब है और हमें वहां प्राथमिकता देनी है. मैं आपको आदेश देता हूं कि आप कार्रवाई को तुरंत रोकें.

तुझ पर एक्शन लूंगा- अजित पवार

इस पर अंजली कृष्णा कहती हैं कि मुझे कैसे पता कि आप बात कर रहे हैं. आप मेरे मोबाइल पर कॉल कीजिए. इस पर अजित पवार कहते हैं कि आप मुझे कॉल करने के लिए कह रही हैं. मैं तुझ पर एक्शन लूंगा. इस अंजली कृष्णा कहती हैं कि मैं आपकी बात समझ रही हूं. इसके बाद अंजली अपना फोन नंबर अजित पवार को देती हैं. अजित पवार अंजली कृष्णा का फोन नंबर लिखते हैं और कहते हैं कि मैं आपको वीडियो कॉल करता हूं. आप मेरा चेहरा तो पहचानती होंगी. आपकी इतनी डेयरिंग बढ़ गई है.

अजित पवार तुरंत वीडियो कॉल करते हैं और डिप्टी एसपी अंजली कृष्णा से कहते हैं कि आप कार्रवाई बंद करो और वहां से चले जाओ. इस बीच पुलिस और तहसील के अधिकारियों के साथ गांव के लोग और अजित पवार के कार्यकर्ता गाली गलौच भी करते हैं. अभी तक इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

अंजना कृष्णा जिन्हें अब लेडी सिंघम कहा जा रहा?

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में तैनात आईपीएस अंजना कृष्णा अभी डीएसपी करमाला तहसील हैं. अंजना कृष्णा 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें ड्यूटी करते सिर्फ 2 साल हुए हैं. वह केरल के तिरुवंनतपुरम की रहने वाली हैं. उनके पिता वहां पर एक छोटी सी कपड़े की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी मां कोर्ट में टाइपिस्ट की नौकरी करती हैं. उन्होंने सेंट मैरीज सेंट्रल स्कूल, पूजाप्पुरा से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और एचएचएमएसपीबी एनएसएस कॉलेज फॉर विमेन, नीरामंकरा से बीएससी गणित में स्नातक किया. यूपीएससी सिविल सेवा 2022 में एआई-355 रैंक हासिल की थी. अंजली अपनी ईमानदारी, दृढ़ संकल्प और कुशाग्र प्रशासनिक कौशल के लिए जानी जाती हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post