जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आज शुक्रवार 5 सितम्बर से तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू होने वाली है. बैठक में संघ से जुड़े 32 संगठनों के 320 प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम में डॉ. मोहन भागवत भी शामिल होंगे. तीन दिवसीय बैठक का आयोजन जोधपुर में होगा.
32 संगठनों के 320 प्रतिनिधि शामिल होंगे
जो संगठन बैठक में शामिल होंगे, उनमें भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी, स्वदेशी जागरण मंच, सेवा भारती और संस्कार भारत जैसे संगठन शामिल हैं. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य आपस में समन्वय स्थापित करना है. संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की अगुवाई में सुबह नौ बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जो सात दिसंबर तक चलेगा.
बैठक में महिला स्वयंसेवकों के लिए अलग से चर्चा होगी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले संघ की इस बैठक को बहुत अहम माना जा रहा है. हालांकि, आंबेकर ने साफ कर दिया है कि भाजपा अपने नेतृत्व चयन के लिए सक्षम है और यहां बैठक में इस बारे में कोई भी बात नहीं होगी. महिला स्वयंसेवकों के लिए अलग से समन्वय पर चर्चा होगी.
भागवत ने रिटायर होने की अटकलों को खारिज कर दिया
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 75 साल की उम्र में रिटायर होने की अटकलों को खारिज कर दिया. संघ की 100 वर्ष की यात्रा: नए क्षितिज विषय पर आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन भागवत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, सवालों का जवाब देते हुए भागवत ने साफ-साफ कहा कि मैंने कभी भी 75 साल की उम्र में रिटायर होने की बात नहीं कही. न अपने लिए और न ही किसी और के लिए.