जानकारी के अनुसार गांव कि लगभग दो सौ महिलाओं ने शराब दुकान में आग लगा दी। आबकारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार के अनुसार इस दुकान का लाइसेंस वंशिका कंस्ट्रक्शन पार्टनर रामलाल झारिया के नाम पर रजिस्टर्ड है। तहसीलदार निर्मल पटले और सहायक आबकारी अधिकारी बीएल उइके ने मामले कि पुष्टि की है। तेंदूखेड़ा थाने में लाइसेंसी ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एएसपी संदीप भूरिया का कहना है कि घटना की सूचना शाम को लगी थी तो तत्काल मौके पर पुलिसबल पहुंच गया था, पुलिस ने आग पर काबू पाया। साथ ही संबंधित विभाग को भी सूचित किया है। वे भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।