एमपी : थाना प्रभारी की कार पलटी, गंभीर घायल, गाय को बचाने में अनियंत्रित हुई कार

 

सागर. मध्य प्रदेश के सागर के जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर मंगलवार 9 सितम्बर की देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे पर ज्ञानोदय पेट्रोल पंप के पास अचानक गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद थाना प्रभारी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, एसआई शशिकांत गुर्जर जैसीनगर थाने से अपने रूम की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर गाय आ जाने से उनकी कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं।

एयरबैग खुलने से टलीअनहोनी

दुर्घटना के वक्त थाना प्रभारी कार में अकेले थे। गनीमत रही कि कार के एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

जेसीबी से हटाई गई कार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी की मदद से सड़क से हटवाकर थाने में खड़ा कराया गया। फिलहाल थाना प्रभारी का इलाज जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post