शासन ने सौंपी अपर कलेक्टर को अतिरिक्त जिम्मेदारी
जबलपुर। शहर की अपर कलेक्टर मीशा सिंह दमोह कलेक्टर का प्रभार संभालेगी। यह आदेश शासन ने दिया है। पितृपक्ष के दौरान दमोह जिले में प्रशासनिक सेवाओं को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अपर कलेक्टर को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। मीशा सिंह वर्तमान में जबलपुर में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। बताया गया है कि दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर दो सप्ताह की छुट्टी पर जा रहे हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बनाए रखने की जिम्मेदारी इन्हें दी गई है। तेज तर्रार युवा आईएएस अधिकारी के रूप में दमोह जिले का प्रभार मिलने से प्रशासनिक खेमें में हलचलें तेज हो गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पितृपक्ष जैसे संवेदनशील समय में वे प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूती से संभालेंगी।
दमोह पहुंची नवागत कलेक्टर मिशा सिंह
जबलपुर की अपर कलेक्टर अतिरिक्त प्रभार पर बुधवार को दमोह पहुंच गई हैं। इन्होंने कलेक्टर की गद्दी संभालते हुए एडीशनल कलेक्टर मीना मसराम, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे और एसडीएम से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।