रेलवे ने पमरे के डकनिया तालाव स्टेशन का नाम बदला, अब होगा न्यू कोटा

जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के डकनिया तालाव स्टेशन का नाम बदलने का निर्णय लिया है। अब इस स्टेशन का नाम न्यू कोटा होगा। इस संबंध में सूचना सभी सर्व संबंधितों को भेज दी गर्ई है।

बताया जाता है कि रेलवे के पास डकनिया तालाव स्टेशन के नाम को बदलने की मांग काफी अर्से से की जाती रही है. जिस पर पिछले दिनों बदलने का निर्णय ले लिया है। रेलवे बोर्ड ने डकनिया तालाव का नाम जिसका कोड डीकेएनटी था, बदलकर न्यू कोटा (एनकेओटी) कर दिया है। साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक को पत्र लिखकर नाम परिवर्तन सभी जगह किये जाने को कहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post