बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में तेलंगाना की छात्रा का कमाल
जबलपुर/सागर। डिलीवरी होते समय अब महिलाओं को लेबर पेन से छुटकारा मिल गया है। यह कमाल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने कर दिखाया है। छात्रा ने 120 महिलाओं के रिसर्च के बाद इलाज का यह परिणाम इंडियन जर्नल ऑफ एप्लाइड रिसर्च में प्रकाशित किया है।
मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट हेड डॉ सर्वेश जैन के मार्गदर्शन में डॉ. विनिशा ने ये रिसर्च की है। खास बात ये है कि इस खोजे गए नए तरीके से डिलीवरी होने पर गर्भवती महिला या उसके होने वाले बच्चे को किसी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं पड़ेगा।
ये कहती हैं डॉ. विनिशा
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट की पीजी स्टूडेंट डॉ विनिशा का कहना है कि वह आंध्र प्रदेश से है। 3 साल पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पीजी करने आई है। यहां मेरा रिसर्च टॉपिक पेनलेस डिलीवरी का था। इस रिसर्च के जरिए हम बिना दर्द के नार्मल डिलीवरी कराते हैं। इसकी वजह से गर्भवती महिला और नवजात को कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।
बिना पीड़ा के प्रसव
प्रो. डॉ. सर्वेश जैन का कहना है कि इस रिसर्च के आधार पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ये सुविधा उपलब्ध करायी गयी हैं। अगर कोई महिला इस तकनीक से नार्मल डिलेवरी कराना चाहती है, तो एनेस्थीसिया विभाग में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। खास बात ये है कि सुविधा फिलहाल बुंदेलखंड के किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं।