इस मामले में लोगों का कहना है कि मौनी बाबा आए दिन आश्रम में अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। वह कभी छत पर चढ़कर उछलकूद करते हैं तो कभी आश्रम आने वाले लोगों पर पत्थर फेंकते हैं। ग्रामीणों ने बाबा की इन हरकतों के वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं। बाबा पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज की भी शिकायतें मिली हैंए जिससे ग्रामीणों में भय और परेशानी का माहौल है। आश्रम के स्थायी पुजारी कमलगिरी गोस्वामी ने भी बाबा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुजारी और ग्रामीणों का कहना है कि बाबा मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है और समझाने के बावजूद आश्रम छोडऩे को तैयार नहीं है। पुजारी और ग्रामीणों की शिकायत के बादए स्टेशनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बाबा को समझाने का प्रयास किया। हालांकिए बाबा ने नवरात्र के बाद ही आश्रम छोडऩे की बात कही। बाबा का दावा है कि वह आश्रम में साधना कर रहा है और इसके लिए वह खुद को लोहे के बॉक्स में बंद कर लेता है, जिसमें वेंटिलेशन और पंखे की व्यवस्था है।
Tags
Narsinghpur