एल्गिन अस्तपाल की नर्स के घर से सोना-चांदी और हीरे की अंगूठी चोरी


जबलपुर।
अधारताल के सांई विहार में रहने वाली एक एल्गिन की नर्स के घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अधारताल पुलिस ने बताया कि शारदा बुंदेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एल्गिन अस्पताल में नर्स के पद पर पदस्थ है। उसके ससुर की आंखों का आपरेशन होना था, तो 23 सितंबर को पति एवं बेटी दोनों ससुर दशरथ प्रसाद बुंदेला को लेकर सुबह लगभग 7 बजे फ्लाईट से हैदराबाद चले गये थे। उसी दिन शाम लगभग 7-30 बजे वह घर में ताला लगाकर अपने बेटे को लेकर मायके रतन कालोनी चली गई थी। 24 सितंबर को एल्गिन अस्पताल से अपनी डियूटी कर शाम लगभग 6-45 बजे घर वापस आयी। मेन दरवाजा के साथ लगी जाली वाले दरवाजे का कुुंदा टूटा था। दरवाजा खोलकर देखा घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी के लॉकर टूटे हुये थे। पलंग के गद्दे बिखरे पड़े थे। प्रथम मंजिल मंे सीसीटीव्ही कैमरे, डीवीआर, स्क्रीन एवं वाईफाई सिस्टम तथा टाटा स्काई का सेटअप बाक्स नहीं था। जेवर चैक करने पर सोने के 81 ग्राम वजनी एवं चांदी के 433 ग्राम वजनी आभूषण, डायमंड अंगूठी तथा अलग-अलग जगह बेटी की शादी के लिये रखे नगदी रूपये एवं चांदी के सिक्के गायब थे। 

इसी तरह सिविल लाइन में रहने वाले जय केशरवानी कर किराने की दुकान के पीछे से चोरों ने प्रवेश करके गल्ले में रखे 55 हजार रूपए चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने बताया है कि दुकान के पीछे लगा कांच तोड़कर आरोपी अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post