घायलों में टिकरिया निवासी सुनहरे सिंह धुर्वे द्वद्ग5 40 वर्ष, सुरेश धुर्वे 43 वर्ष व बैगाखेड़ा निवासी रामवती धुर्वे 40 वर्ष शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में दो वयस्क और दो छोटे भालू मौजूद थे। जैसे ही वे पास पहुंचे, तभी भालू आक्रामक हो गए और हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायलों को बचाया। इसके बाद सभी घायलों को तत्काल बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गयाए जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है।
Tags
mandla