रांझी-सुहागी के सफाई मित्रों ने दिया था धरना, मांग थी- पगार मिले
जबलपुर। रांझी और सुहागी नगर निगम जोन के सफाई मित्रों ने नगर निगम मुख्यालय का सोमवार को घेराव करते हुए मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। पार्षदों के साथ पहुंचे सफाई मित्रों ने धरना देते हुए निगम प्रबंधन से अपनी पगार की मांग उठाई। प्रदर्शन कारियों ने निगम को चेतावनी दी है कि यदि उनकी पगार जल्द नहीं दी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
पार्षद रामकुमार यादव, लक्ष्मी लक्ष्मण गॉटिया, मथुरा प्रसाद चौधरी, कमलेश सिंह, पूर्व सरपंच राजेश यादव ने नगर निगम के सामने जमकर हंगामा किया। इनका कहना था कि रांझी एवं सुहागी जोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है। न नालियां साफ हो रही है न कचड़ा उठ रहा और न सड़के साफ हो रही हैं। इसका मुख्य कारण है कि सफाई मित्रों की पेमेंट विगत 4 माह से नहीं हुई है। इससे काम नही हो रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था बंद हो चुकी है। जिससे सफाई कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। पार्षदों का आरोप था कि रांझी एवं सुहागी क्षेत्र के निर्माण कार्य भी ठप हो चुके हैं। पार्षद मद एवं अन्न मद के कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। बनी सड़कें उखड़ रही हैं। सड़कों पर स्ट्रीट लाईट भी बंद पड़ी है। सुधार कार्य नहीं हो रहा है। अभी दुर्गा पूजन का समय आ रहा है लेकिन अव्यवस्था चरम पर है।
ये थीं प्रमुख मांगे
- सफाई कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर भुगतान किया जाये।
- सफाई कर्मचारियों को प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी की दर से भुगतान किया जाए ।
- ठप पड़ी सफाई व्यवस्था में सुधार हो ।
- अन्य आउट सोर्स कर्मचारियों का भुगतान हो ।
- रूके हुये निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किये जाये ।
- रांझी एवं सुहागी की उखड़ी हुई सड़कों का पुर्ननिर्माण किया जाए।
- बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट में सुधार किया जाए।