मां इलाज के लिए नागपुर गई, ' बेटे ' ने साफ कर दिए घर के जेवरात


महिला की रिपोर्ट पर खुला राज, चोरी के जेवरात बरामद

जबलपुर। बेूलबाग में रहने वाली एक महिला अपने इलाज के लिए घर में ताला लगाकर नागपुर गई थी। महिला ने घर की देखरेख के लिए मुंहबोले बेटे को चाबी सौंप दी थी। उधर, जब वह वापस लौटकर आई तो उसकी पेटी में रखे जेवरात गायब थे। महिला ने मामला पुलिस को सौंपा। पुलिस ने विवेचना पाया कि महिला के घर से सामने रहने वाले काव्य साहू का हाथ इस वारदात में था। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल किया और उसके बताए ठिकाने से चोरी के जेवरात बरामद किए। 

बेलबाग थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि फूटाताल निवासी रत्ना मेश्राम 30 अगस्त को इलाज के लिए परिवार के साथ नागपुर गई थी। घर की देखरेख के लिए वह चाबी दे गई थी। जब महिला 13 सितंबर को लौटकर आई तो उसे पेटी में रखे छह लाख कीमत के जेवरात गायब मिले। महिला ने काव्य से पूछताछ की लेकिन उसने इस मामले से साफ इंकार कर दिया था।

पुलिस ने घर के आसपास पतासाजी की। पुलिस को ज्ञात हुआ कि घर के सामने रहने वाले युवक काब्य साहू को रत्ना बेटे की तरह मानती थीं, जो रत्ना के घर आता था। संदेह होने पर काब्य साहू को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की, जिसने चोरी करना स्वीकार किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post