जबलपुर। खमरिया के इसाई मोहल्ले में एक युवक के दिल में धधक रही पुरानी दुश्मनी ऐसे सामने आई, जिसमें उसने अपने दुश्मन को नाक में ठूंसा मारा और पेट में चाकू घुसेड़ दिया। बदले की आग में झुलस रहे आरोपी ने बीच-बचाव करने आए युवक को भी नहीं छोड़ा, उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। रिश्तेदार-परिचितों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
खमरिया पुलिस ने बताया कि पिपरिय में रहने वाले मुकेश कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है। सोमवार शाम लगभग 7-10 बजे अपने साथी शिवराज कोल के साथ ईसाई मोहल्ला पिपरिया मंे जग्गू मोरे के घर के पास था। तभी वहां टंकी मोहल्ला पिपरिया निवासी राहुल गोटिया आया। पुरानी बात को लेकर उसके साथ गाली-गलोज करने लगा। गालियां देने से मना करने पर नाक में मुक्का मारकर चोट पहुंचा दी। उसने जान से मारने की नियत से चाकू उसके पेट में घुसेड़ दी। मौके पर उसके साथी शिवराज कोल ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो शिवराज कोल को भी चाकू मारकर घायल कर दिया और भाग गया।