धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ गांव में एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. यहां सुरजी देवी नाम की महिला ने अपने पति सुरेश हांसदा की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर के ही एक कमरे में गाड़ दिया. 24 अगस्त से लापता सुरेश की तलाश में परिजन और ग्रामीण जुटे थे, लेकिन पत्नी बार-बार झूठ बोलकर मामले को दबाती रही.
वह कभी कहती पति काम पर गया है , तो कभी पूजा के लिए बाहर. सुरेश की चाची के निधन पर भी उसके न लौटने से ग्रामीणों को शक गहराया. आखिरकार घर के बंद कमरे से आती दुर्गंध और मिट्टी खुदे होने पर राज खुल गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर से मिट्टी के नीचे से शव बरामद हुआ.
पति की आंखों में डाला फेक्विक
जांच में सामने आया कि सुरजी देवी कई सालों से पति की हत्या की साजिश रच रही थी. घटना की रात उसने पहले पति की आंखों में फेवीक्विक डाला और फिर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को गाड़कर ऊपर चबूतरा बना दिया और बच्चों के साथ दूसरे कमरे में रहने लगी. पुलिस पूछताछ में सुरजी देवी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
रगांव में सनसनी फैली सनसनी
ग्रामीणों की सतर्कता से इस हत्याकांड का पर्दाफाश हो सका. मृतक मजदूरी कर परिवार को संभालता था और पीछे 13 साल का बेटा व 6 साल की बेटी छोड़ गया है. घटना के खुलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने सुरजी देवी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है.