खबर है कि कॉलेज में सदस्यता अभियान के दौरान दोनों संगठनों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। इस बीच कुछ छात्र बेसबॉल, स्टिक, लाठियां लेकर पहुंच गए। झगड़े में ABVP से पृथ्वीराज सोनकर, राहुल ठाकुर व जाहिद खान, जबकि MPSU से यश और अदभुत दुबे घायल हुए हैं। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री माखन शर्मा का आरोप है कि तथाकथित विद्यार्थी संगठन कॉलेज में पढ़ाई करने आने वाले छात्रों को गांजा सप्लाई करते थे। यह जानकारी एक सप्ताह से लगातार मिल रही थी। आज जब परिषद के छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे और छात्रों से बात की तो विवाद बढ़ गया। माखन शर्मा का कहना है कि छात्रों की जान से खिलवाड़ करने वाले संगठन को ना सिर्फ जबलपुर बल्कि मध्य प्रदेश से हटाया जाएगा। मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे का आरोप है कि हमारे संगठन के छात्रों पर दबाव बनाकर अपने संगठन (ABVP) में शामिल कर रहे थे। जिसका हमने विरोध किया तो 50 से 60 लड़के आए और बेसबॉल से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि ABVP चाहता है कि मध्य प्रदेश में सिर्फ उनका संगठन चले और जब हमने इसका विरोध किया तो हम पर प्राणघातक हमला किया गया है।