रेलवे कराएगी पशुपतिनाथ के दर्शन, नेपाल तक सीधी रेलसेवा


दस दिनों की यात्रा रहेगी, ट्रे्न पूरी तरह रहेगी वातानुकूलित

जबलपुर। पैलेस ऑन व्हील, महाराजा स्पेशल जैसी ट्रे्नों के साथ ही अक्टूबर 4 को भारतीय रेलवे खानपान एवं टूरिज्म निगम लिमिटेड स्पेशल ट्रे्न चलाने जा रहा है। यह ट्रे्न नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कराएगी। इस ट्रे्न में 350 यात्री सफर कर सकेंगे। यह ट्रे्न इंदौर से शुरू होकर नेपाल तक जाएगी। 

आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर नरोत्तम नामदेव ने बताया कि ट्रेन के जबलपुर से होकर गुजरने से पूरे महाकौशल क्षेत्र के श्रद्धालुओ-धार्मिकजानों को जबलपुर से नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने का लाभ मिलेगा। यह गाड़ी 4 अक्टूबर को इंदौर से रवाना होकर पशुपतिनाथ नेपाल दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। ट्रेन इंदौर से चलकर उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जवलपुर, कटनी एवं सतना होते हुए गंतव्य की ओर जाएगी। डीलक्स एसी ट्रे्न 09 रातें 10 दिनों की इस यात्रा में चितवन राष्ट्रीय उद्यान, पोखरा एवं काठमांडू के दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। यात्रियों को भोजन उनकी ही बर्थ पर दिया जाएगा। इस ट्रे्न में यात्रा करने के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post