बरेली में बवाल के बाद मौलाना तौकीर रजा समेत 8 गिरफ्तार, 40 हिरासत में, 2000 पर एफआईआर

लखनऊ. बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इस मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए मौलाना तौकीर रज़ा समेत 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक 8 लोगों को जेल भेजा जा चुका है और करीब 2000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद, बरेली की मशहूर अल हजरत दरगाह के पास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने के लिए इक_ा हुए थे. शुरुआत में यह एक प्रदर्शन जैसा लग रहा था, लेकिन देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और यह एक हिंसक टकराव में बदल गया.

पुलिस पर पथराव और लाठीचार्ज

खबरों के मुताबिक, प्रदर्शन कर रही भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इस हिंसा के मामले में पुलिस अब सख्ती बरत रही है. मौलाना तौकीर रज़ा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और लगभग 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post