डॉक्टर ने छात्रों से कहा, माफिया बनो, गांजा-चरस बेचो, 6 महीने में 30-40 करोड़ रुपए कमाओ, फिर चुनाव लड़ो

 

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह छात्रों को माफिया बनने की सलाह दे रहा है। उसने कहा कि डॉक्टर बनकर क्या करोगे। हमारी सैलरी नहीं आ रही। तुम लोग माफिया बनकर चरस और गांजा बेचो। 30 से 40 करोड़ रुपए कमाकर फिर चुनाव लड़ो। फिर पैसा ही पैसा आएगा।

                                 खबर है कि ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे के पास कुछ छात्र एमएलसी (मेडिको लीगल केस) कराने पहुंचे थे। इस दौरान डॉ दुबे ने छात्रों से पूछा कि पढ़&लिखकर क्या बनोगे, इस पर एक छात्र ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई थी। डॉक्टर दुबे ने छात्रों से कहा अरे इधर एक पोस्ट खाली नहीं है, क्या करोगे डॉक्टर बनकर। यह चार तो इधर ही बैठे हैं हम.. इससे अच्छा है, तुम बनो माफिया, चरस गांजा बेचो। पैसा का पैसा है और पूरी दुनिया तुम्हारे पीछे काम करेगी। उसके बाद तुमको करना कुछ नहीं है थोड़ा पैसा खर्च कर नेता बन जाओ। 6 महीने 8 महीने चरस गांजा बेचो 3040 करोड़ रुपए अंदर। विधायक पार्षद से चुनाव लडऩा शुरू करो, साला आगे पैसा ही पैसा। डॉक्टर का यह बयान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सामने आया है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठकर इस तरह की बातें करना गलत है। वीडियो हमारे संज्ञान में आया है, लेकिन अब तक किसी ने इसको लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई।



Post a Comment

Previous Post Next Post